हिंदू नव वर्ष की शुरुआत चैत्र मास से होती है जो की 2025 में 30 अप्रैल से हो रहा है।
और उससे ठीक 15 दिन पहले फागुन माह की पूर्णिमा को होली का त्यौहार मनाया जाता है। अभी तक हमने समझा ही है की होली का त्योहार न केवल त्यौहार है बल्कि इसके पीछे खूबसूरत विज्ञान है अब बात करते हैं उपायों की –
नव वर्ष शुरू होने से ठीक पहले 15 दिन में हम कुछ खास उपाय कर सकते हैं जिससे आने वाला पूरा वर्ष हम नव ग्रहों की कृपा पा सके। और अपनी सभी परेशानियों से मुक्ति पा सके।
🌹 आपके घर में नजर लगी है या कोई नकारात्मक शक्ति है,
यदि आपको महसूस हो रहा है कि आपके घर में कोई नकारात्मक शक्ति है , बुरे सपने आते हैं, या घर में लड़ाई झगड़ा रहता है या नजर दोष को महसूस कर रहे हैं तो आप होलीका दहन के बाद राख को अपने घर ले आए और घर के चारों ओर दरवाजे समेत सब जगह छीड़क दे इससे घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएगी।
🌹शीघ्र विवाह के लिए
होली के दिन सुबह एक साबूत पान के पत्ते पर साबूत सुपारी तथा हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं, और हृदय से भोलेनाथ से प्रार्थना करें। और बिना पीछे मुड़कर देखे वापस घर लौट आए अगले दिन भी इसी प्रयोग को करें जल्दी विवाह का योग बनेगा।
🌹असाध्याय बीमारी
होली के दिन एक साबूत पान+ गुलाब का फूल +कुछ बताशे रोगी के ऊपर से 31 बार उतार कर किसी खाली जगह पर छोड़ दें। और
होली की रात तुलसी की माला से “ओम नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरम् अमृतम् कुरु कुरू स्वाहा” मंत्र का जाप करें। जल्द ही बीमारी दूर हो जाएगी।
🌹 आर्थिक संकट
धन लाभ के लिए होली की रात में होलिका की परिक्रमा लगाते हुए सिद्ध लक्ष्मी मंत्र “ओम श्री हीम् श्रीम महालक्ष्मी नमः का 108 बार जाप करते हुए होलिका में शक्कर कि आहुति देते जाएं।
🌹पति-पत्नी में कलेश
यदि पति-पत्नी में लड़ाई झगड़ा रहता है क्लेश रहता है तो होलिका की रात को पत्नी सोते समय बिना टोके कुछ कपूर पति के तकिए के नीचे रख दे और सुबह बिना टोके उसे जला दे। इसकी राख को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दे। इस उपाय से आपस में प्रेम बढ़ेगा और घर में शांति बनी रहेगी।
🌹न्यायालय में विजय के लिए
यदि आपका कोई मुकदमा लंबे समय से अटका हुआ है तो इस मंत्र का जाप होली में दोनों दिन करें “ॐ क्रां क्रां क्रां धूम्रसारी बदाक्षं विजयति जयति ओं स्वाहा।“इस मंत्र का जाप आप छोटी होली और बड़ी होली दोनों दिन करें। आप 12 मिनट तक बिल्कुल शांत अवस्था में बैठकर अपने हृदय से इस मंत्र का जाप अपने घर के मंदिर में कर सकते हैं या किसी साफ जगह पर बैठकर कर सकते हैं और वैसे भी दिल से पुकारने पर मलिक ना सुने यह तो संभव ही नहीं है।
🌹खोया प्यार पाना चाहते हैं या फिर प्रेम विवाह में आ रही है तकलीफ है तो करे यह उपाय – क्योंकि पूर्णिमा के दिन चंद्रमा सबसे मजबूत अवस्था में होता है+ पूर्ण चंद्र होता है तो ऐसे में आप चंद्रमा के बीज मंत्र ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:’ मंत्र का 108 बार जप करें। ऐसा करने से प्रेम विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और आपसी प्रेम भी मजबूत होता है। इसके बाद होलिका दहन के समय थोड़ा सा गुलाल अग्नि में डाल दें और अपने मन की इच्छा बताएं।
🌹होली पर प्रेम और आकर्षण बढ़ाने के लिए कुछ खास और जादुई उपाय किए जा सकते हैं। ये उपाय सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने और रिश्तों में प्रेम, मिठास और मजबूती लाने के लिए कारगर माने जाते हैं।
होली पर प्रेम बढ़ाने के जादुई उपाय
• 🌹होली के दिन शिवलिंग पर दूध और गुलाल चढ़ाएं।”ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें ,इससे सच्चे प्रेम की प्राप्ति होती है और विवाह योग भी बन सकता है।
• 🌹होली की रात 5 मिश्री के टुकड़े किसी लाल कपड़े में बांधकर तकिए के नीचे रखें। अगले दिन इसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें। इससे प्रेमी/पति का गुस्सा शांत होगा और प्यार बढ़ेगा।
• 🌹होलिका दहन के समय एक नारियल पर अपने प्रियजन का नाम बोलकर 3 बार घुमाएं।
फिर इसे होलिका में अर्पित कर दें। इससे रुके हुए प्रेम विवाह के योग बनने लगते हैं।
🌹होली की रात दक्षिणमुखी {,गाय के घी का } दीपक जलाएं ,दीपक जलाकर उसमें थोड़ी सी केसर डालें।इस दीपक को अपने कमरे में रखें और प्रेमी/पति का ध्यान करें।इससे प्रेम संबंध मजबूत होते हैं और प्यार में सफलता मिलती है।
ये उपाय सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने और प्रेम संबंधों को मजबूत करने में सहायक होते हैं। विश्वास और श्रद्धा के साथ करने से शीघ्र शुभ परिणाम मिल सकते हैं।
🌹होली पर धन प्राप्ति के चमत्कारी उपाय
होली का त्योहार सिर्फ रंगों और खुशियों का नहीं, बल्कि तंत्र-मंत्र और धन प्राप्ति के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है। अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं या धन की बरकत चाहते हैं, तो होली पर ये उपाय जरूर करें।
🌹 होलिका दहन के समय 7 छोटी-छोटी गुड़ की डलियां लेकर उनमें थोड़ा-सा काले तिल मिलाएं। इन्हें होलिका की अग्नि में डालते हुए “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र का 21 बार जाप करें इससे आर्थिक संकट दूर होगा और धन की बरकत बढ़ेगी।
🌹 होली की रात एक साबुत कच्चा नारियल लें और उस पर केसर से “ॐ” लिखें। इसे लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन रखने के स्थान (तिजोरी, गल्ला, पर्स) में रखें।
इससे अचानक धन लाभ के योग बनते हैं।
🌹 होली की सुबह मां लक्ष्मी को गुलाबी और केसरिया रंग का गुलाल चढ़ाएं। इसके बाद 11 कमल के फूल चढ़ाकर “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का जाप करें। धन की कमी दूर होगी और घर में बरकत बनी रहेगी।
🌹 होली की रात 11 सिक्कों को हल्दी और केसर से पीला करके लक्ष्मी माता के चरणों में रखें। अगले दिन इन्हें अपने पर्स या तिजोरी में रखें। इससे पैसों की तंगी दूर होती है और आमदनी के नए स्रोत खुलते हैं।
🌹 होली के दिन हनुमान मंदिर जाएं और उन्हें सिंदूर व चमेली का तेल अर्पित करें। इसके बाद “ॐ श्री हनुमंते नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है और धन की प्राप्ति होती है।
🌹 होली की रात 5 पीली कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के सामने रखें। अगले दिन इन्हें अपने पर्स या तिजोरी में रखें। यह उपाय धन के स्थायी प्रवाह में मदद करता है।
🌹 होली की रात पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
इसके बाद कपूर जलाकर घर में घुमाएं और धन प्राप्ति की प्रार्थना करें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धन लाभ के योग बनते हैं।
ये सभी उपाय होली के दिन शुभ माने जाते हैं और धन वृद्धि के लिए अत्यधिक प्रभावी होते हैं।
अगर श्रद्धा और सही विधि से किए जाएं, तो जीवन में आर्थिक समृद्धि और बरकत बनी रहती है।
